Kanchi Kamkoti Peetam Swamiji

Chandrashekarendra Saraswati
Jayendra Saraswathi Swami
Vijayendra Saraswathi Swami

About Shree Shyam Mandir Kachiguda

श्री श्याम मन्दिर सेवा समिति द्वारा श्री श्याम बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सम्वत 2053, बैसाख शुद्ध पंचमी सोमवार, दिनांक 22-04-1996 को सम्पन्न हुआ। इस पवित्र अवसर पर मुख्य अतिथि महा महिम श्री कृष्ण कान्त जी तथा माननीय अतिथि श्री श्री कृष्णजी खेतान (चयरमैन, खेतान ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज) थे।

श्री श्याम मन्दिर द्वारा कई धार्मिक और सामाजिक कार्यों का संचालन किया जाता है, जिसमें नियमित रूप से अन्नदान सेवा का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा, मन्दिर द्वारा वर्ष में चार प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें फाल्गुन ग्यारस, जन्माष्टमी, कार्तिक ग्यारस और अन्कुट महोत्सव प्रमुख हैं। साथ ही, सभी प्रमुख हिन्दू पर्वों का भी बड़े धूमधाम से आयोजन किया जाता है।

मन्दिर में हर अमावस्या को बाबा का तिलक और अभिषेक विधिपूर्वक किया जाता है, वहीं दूज पर चंदन सिंगार भी किया जाता है। इन धार्मिक आयोजनों के माध्यम से भक्तों को शांति और आशीर्वाद प्राप्त होता है।

श्री श्याम मन्दिर और उसकी सेवा समिति का उद्देश्य समाज में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और बाबा के आशीर्वाद से लोगों की भलाई करना है।

ग्यारस 2025

कृष्ण पक्ष एकादशी: 24 फरवरी
शुक्ल पक्ष एकादशी (आमलकी एकादशी): 10 मार्च
कृष्ण पक्ष एकादशी (पापमोचनी एकादशी, वैष्णव पापमोचनी एकादशी): 25 मार्च

Our Gallery



Our Contacts